Top 10 Tourist Places in India : Full Details in Hindi

Top 10 Tourist Places in India full list

Top 10 Tourist Places in India – भारत एक ऐसा देश है जो पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. हो वैसे तो भारत के हर कोने में पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है. आप भारत के किसी भी कोने में चले जाओ वहां कोई ना कोई ऐतिहासिक धरोहर या प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिल ही जाएगी. लेकिन यहां हम बताने वाले हैं इंडिया में घूमने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस जहां पर कम से कम एक बार जरूर घूमना चाहिए.

भारत देश में वैसे तो हजारों से भी ज्यादा पर्यटन स्थल है जो पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. लेकिन यहां हम आपको भारत में घूमने के लिए सबसे बेस्ट 10 प्लेस बताने वाले हैं.



भारत के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल (Top 10 Tourist Places in India) :

भारत के 10 प्रमुख पर्यटन स्थलों (top 10 tourist places) का विवरण नीचे दिया गया है.

Top 10 Tourist Places in India



1. आगरा

जब भारत में घूमने की बात आती है तो सभी के मन में सबसे पहले नाम ताजमहल का आता है. सभी की इच्छा होती है कि वह अपने जीवन में एक बार ताजमहल जरूर घूम के आए क्योंकि यह दुनिया के सात अजूबों में से एक है. ताजमहल आगरा में स्थित है. जिससे आगरा प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है. ताजमहल की भव्य सुंदरता सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है. ताज महल लगभग 42 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

ताजमहल को शाहजहां ने सफेद संगमरमर के पत्थर से बनाया था. शाहजहां ने ताजमहल अपनी पत्नी मुमताज की स्मृति में बनाया था. जिससे ताजमहल को प्रेम का प्रतीक भी कहा जाता है. ताजमहल की सुंदरता को बढ़ाने में इसके पीछे स्थित यमुना नदी अहम भूमिका निभाती है. इसके साथ ही आगरा में और भी कई ऐतिहासिक स्मारक हैं. जैसे अकबर का मकबरा, आगरा का किला, सिकंदर का किला, फतेहपुर सिकरी आदि.



2. जयपुर

जयपुर भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है जयपुर राजस्थान की राजधानी है. जो अपने शानदार वह भाव किलो महलों इमारत व ऐतिहासिक वीरता व लड़ाइयां के किस्सों की वजह से दुनिया भर में प्रसिद्ध है. जयपुर में पर्यटन के लिए दुनिया भर से अनेक पर्यटक आते हैं. यहां पर अधिकतर पर्यटक संस्कृति ऐतिहासिक धरोहर व सुंदरता को देखने के लिए आते हैं.

यहां के कुछ लोकप्रिय स्थलों में आमेर का किला, हवा महल, जल महल, सिटी प्लेस, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, रामबाग आदि आते हैं. अगर आप शाही विरासत और वास्तुकला का अनुभव करना चाहते हैं तो इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में जरूर चुने.



3. कश्मीर

कश्मीर की वादियां आपके मन को इस प्रकार अपने आप में सामान लेंगे कि अगर आप इस जगह पर घूमने के लिए गए तो आप इस जगह के ही होकर रह जाएंगे. कश्मीर बर्फ के धक्के ऊंचे पहाड़ पेड़ पौधे और प्राकृतिक सुंदरता स्मारक ऑन और वन्य जीव जंतुओं के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. कश्मीर को भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है.

कश्मीर की यात्रा आपको संपूर्ण रूप से प्रकृति का अनुभव करावेगी इसके अलावा यहां पर आप ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, स्केटिंग, पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग और गोल्फ जैसे खेलों का मजा भी लेकर अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं. कश्मीर में डल झील कश्मीर घाटी गुलमर्ग, शालीमार बाग, खारदुंगला दर्रा, आदि घूमने के लिए प्रमुख स्थल है

4. लेह लद्दाख

लेह लद्दाख भारत के पर्यटन स्थलों में से सबसे लोकप्रिय माना जाता है. लेह लद्दाख अपनी प्राचीन जी को ठंडी हवाओं ग्लेशियर रेत के तिलो वह बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए मशहूर है. लेह लद्दाख ने अभी भी आधुनिक दुनिया से दूरी बनाए रखी है. यहां के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पैंगोंग झील तसो मोरीरी झील नेहा पैलेस आदि. इसके अलावा लेह लद्दाख में आपको माउंटेनियरिंग, ट्रैकिंग, राफ्टिंग चीजों से भी आपकी यात्रा को रोमन से भर देगा. अपने दोस्तों के साथ इस जगह पर एक बार तो जरूर आना चाहिए.

5. शिमला

शिमला एक हिल स्टेशन है जो भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में आता है. शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है हिमालय के सुंदर दर से वह टाउन हॉल के केंद्र की वजह से यह पूरी दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करती है.

शिमला की महत्वपूर्ण लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस के रूप में आप वॉइस सर्कल, क्लोज क्राइस्ट चर्च, जाखू मंदिर, माल रोड इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज, की यात्रा की शेर करने जरूर जाना चाहिए. इसके अलावा अगर आप शिमला में घूमने के लिए जाते हैं तो आपको टॉय ट्रेन में जरुर सफल करना चाहिए. यह खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों के बीच से गुजरती है. जो की दुनिया का सबसे खूबसूरत ट्रेन मार्गो में से एक माना जाता है.

6. दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली पूरी दुनिया में इसके ऐतिहासिक इमारतें मंदिरों बाजरो आदि के लिए प्रसिद्ध है. दिल्ली में घूमने के लिए अनेक पर्यटक स्थल मौजूद है नई दिल्ली की सड़के ही इतनी सुंदर है. कि आपको रास्ते पर चलते-चलते भी पर्यटन का अनुभव ले सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली में लोकप्रिय घूमने वाले स्थान में से कुछ प्रमुख स्थल है. जैसे लाल किला, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर, सरोजिनी नगर बाजार, जामा मस्जिद, कुतुब मीनार आदि है.

Top 10 Tourist Places in India full details

7. दार्जिलिंग

दार्जिलिंग भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों में से एक माउंट कंचनजंगा की पशु भूमि भी दार्जिलिंग को भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छे पर्यटन स्थल में से एक बनती है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 2050 मी है. दार्जिलिंग को पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है. यहां उपस्थित हरी भरी पहाड़ियों में चाय के बागान अत्यंत मां को लुभाने वाले होते हैं. यहां पर कुछ आकर्षित स्थान है. जैसे हैप्पी वैली, टी एस्टेट , टॉय ट्रेन, टाइगर हिल, व पड़ंजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क आधी है.

8. गोवा

गोवा भारत की छठी मिटाने की सबसे अच्छी जगह में से एक है. आपको बता दे की गोवा का नाम दुनिया की टॉप सिर्फ 10 नाइट लाइफ शेरों की लिस्ट में छवि नंबर पर आता है. गोवा के सफेद रेतीले समुद्र तट, अद्भुत तटीय व्यंजन, ऑन खजूर के पेड़ आदि इस जगह को पर्यटन स्थल के लिए मशहूर बनती है. इस जगह पर सर्दियों के टाइम में आना अच्छा समय माना गया है.

9. मैसूर

मैसूर भारत के कर्नाटक राज्य का एक महानगर है यह कर्नाटक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. मैसूर भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक माना जाता है. इसमें स्थित मैसूर प्लेस अंबा विलास पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. यह मैसूर का सबसे बड़ा दर्शनीय स्थल है. इसमें देखने योग्य कई समृद्ध ऐतिहासिक वास्तु कला और संस्कृति पाई जाती है.

10. माउंट आबू

माउंट आबू भारत के राजस्थान राज्य के सिरोही जिले में स्थित एक नगर है. माउंट आबू अरावली पहाड़ियों में स्थित एक हिल स्टेशन है. यह है 22 किलोमीटर लंबे और 9 किलोमीटर चौड़े पतले पत्थर में बसा हुआ एक पर्यटक स्थल है. माउंट आबू अपने आप में एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में गिना जाता है. माउंट आबू अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. देवी टेंपल माउंट आबू का सबसे प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है. इसके अलावा यहां सनसेट देखने के लिए भी शाम को कई पर्यटक आते हैं.

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top