MS Dhoni Biography – महेंद्र सिंह धोनी का जन्म सन 1981 में भारत के झारखंड राज्य में हुआ. महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया भर के महान क्रिकेटरों के रूप में जाना जाता है. लेकिन इंडिया क्रिकेट टीम में आने से पहले धोनी ने अपने जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ा था. वैसे तो धोनी ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत अपने स्कूल के दिनों में ही कर दी थी.
लेकिन उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने में कई साल लग गए थे. लेकिन जब उनका आगमन इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ उन्होंने अपनी कुशलता का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और धीरे-धीरे अपने आप को क्रिकेट की दुनिया में महान क्रिकेटर के रूप में स्थापित किया. धोनी क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर में से एक माना जाता है धोनी दाएं हाथ के विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं.
धोनी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियां के लिए 2008 में भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी मिला व भारत सरकार ने उन्हें 2009 में भारत के चौथे नागरिक पुरस्कार पद्म श्री और 2018 में तीसरे नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया. धोनी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक माना जाता है वह भारतीय जनता के लिए एक सेलिब्रिटी के रूप में उभर कर सामने आए.
MS Dhoni Biography : Full Life Story in Hindi
महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 में झारखंड के राज्य में एक माध्यम उनके परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम पान सिंह व माता का नाम श्रीमती देवकी देवी है. महेंद्र सिंह धोनी की एक बहन और एक बड़ा भाई है जिनका नाम जयंती और एक भाई है जिनका नाम नरेंद्र है. धोनी का बड़ा भाई नरेंद्र सिंह राजनीति में कार्यरत है और उनकी बहन जयंती गुप्ता एक शिक्षिका है. धोनी की साक्षी के साथ लव मैरिज हुई थी उनकी एक बेटी है जिसका नाम जीवा है. धोनी अपनी जीवन में क्रिकेट सहयोगी सचिन तेंदुलकर को बताते हैं उनका फेवरेट बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन है और गायिका लता मंगेशकर है.
की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर विद्यालय मंदिर, श्यामली में हुई. धोनी का फुटबॉल और बैंडमिंटन दोनों खेलों में विशेष प्रधान था. धोनी ने इंटर स्कूल कंपटीशन में फुटबॉल और बैडमिंटन दोनों खेलों में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया था और तब उन्होंने बैडमिंटन में फुटबॉल में अपना अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया. जिस कारण में जिला वह क्लब लेवल में चुने गए थे. धोनी अपने फुटबॉल टीम के गोलकीपर भी रह चुके हैं.
लेकिन तभी उन्होंने क्रिकेट करियर की की शुरुआत में पहला कदम रखा धोनी को एक लोकल क्रिकेट क्लब में क्रिकेट खेलने के लिए उनके फुटबॉल कोच ने भेजा था लेकिन तब तक उसने कभी क्रिकेट नहीं खेला था फिर भी धोनी ने अपनी विकेट कीपिंग के कौशल से सबको प्रभावित किया और कमांडो क्रिकेट क्लब के नियमित विकेटकीपर बने. उसके बाद धोनी के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया और दसवीं कक्षा के बाद ही धोनी ने क्रिकेट की ओर विशेष ध्यान दिया जो बाद में एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में उभर कर सामने आए.


महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर
महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर भारतीय इतिहास में बहुत ही शानदार रूप में उभर के सामने आया. धोनी को उनके फैंस माही के नाम से बुलाते हैं. धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत से ही यह बात कह दी थी कि यह कोई आम खिलाड़ी तो नहीं होने वाला है. महेंद्र सिंह धोनी की 2005 में पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे में खेली गई 148 रनों की पारी में धोनी के खेल के प्रति जज्बे और जो स का परिचय दे दिया था उनका संपूर्ण क्रिकेट करियर नीचे देखें
घरेलू क्रिकेट करियर
महेंद्र सिंह धोनी ने 1995 से 1998 के दौरान कमांडो क्रिकेट क्लब में अपनी विकेट कीपिंग का कौशल दिखाए उनको 1997 से 1998 के 70 में विनु माकड़ ट्रॉफी अंडर – 16 चैंपियनशिप के लिए भी चुना गया था जहां उन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. 1999 से 2000 के दौरान धोनी ने बिहार रणजी टीम में खेल कर अपना क्रिकेट जगत में कौशल को दिखाया. देवधर ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, और इंडिया “ए” में केन्या टूर में किए गए प्रदर्शन की बदौलत हुई रास्ते की चेन समिति का ध्यान धोनी पर गया. इसके बाद उन्हें अपना कौशल पुरी अंतरराष्ट्रीय जगत में दिखाने का मौका मिला.
धोनी का पहला वनडे मैच
2004 में धोनी को भारतीय टीम की ओर से पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने का मौका मिला और इन्होंने यह मैच बांग्लादेश टीम के विरुद्ध खेला था अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में महेंद्र सिंह धोनी कुछ खास नहीं कर सके और जीरो पर ही वापस लौट आई लेकिन उसके बाद भी धोनी के पैर खराब प्रदर्शन के बाद भी उनका चैन पाकिस्तान के साथ हुए मैच में किया गया लेकिन पाकिस्तान के साथ हुए मैच में धोनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और इस मैच में कुल 148 रन बनाए .