उड़ीसा की राजधानी – Orissa ki rajdhani kya hai

उड़ीसा की राजधानी?-उड़ीसा भारत के पूर्वी तट पर स्थित एक राज्य है उड़ीसा उत्तर में झारखंड और उत्तर पूर्व में पश्चिम बंगाल दक्षिण में आंध्र प्रदेश और पश्चिम में छत्तीसगढ़ से गिरा हुआ है तथा पूर्व में बंगाल की खाड़ी लगती है राज्य में 1 अप्रैल को उड़ीसा दिवस के रूप में मनाया जाता है क्षेत्रफल के अनुसार उड़ीसा भारत का नया राज्य है और जनसंख्या के हिसाब से 11 व सबसे बड़ा राज्य है उड़ीसा में उड़िया भाषा राज्य की आधिकारिक और सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में से एक है उड़ीसा में चक्रवात आते रहते हैं।

उड़ीसा के सबलपुर के पास स्थित हीराकुंड बांध विश्व का सबसे लंबा मिट्टी का बांध है उड़ीसा में और भी बहुत सारे पर्यटक स्थल है जिसमें पुरी कोर्णाक और भुवनेश्वर सबसे प्रमुख है पुरी के जगन्नाथ मंदिर जिसकी रथ यात्रा विश्व में प्रसिद्ध है और उड़ीसा में स्थित कोणार्क के सूर्य मंदिर को देखने प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक देश-विदेश से यहां आते हैं।

उड़ीसा की राजधानी

उड़ीसा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर है तथा उड़ीसा में 21 लोकसभा की सीट व 10 राज्य सभा की सीट उड़ीसा विधानसभा में 147 सीट है और उड़ीसा में जिलों की संख्या 30 है उड़ीसा अपने उत्कृष्ट मंदिरों के लिए विख्यात है उड़ीसा की अर्थव्यवस्था में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका है उड़ीसा की लगभग 80% से ज्यादा जनसंख्या कृषि कार्य में लगी है उड़ीसा की प्रमुख फसल चावल है इसके साथ यहां तिलहन, दलहन, गाना और नारियल भी उगाया जाता है और मानसूनी वर्षा के समय मात्रा में विविधता होने के कारण यहां उपज कम होती है।

राज्य का नामउड़ीसा
राजधानीभुनेश्वर
क्षेत्रफल155707 km²
जनसंख्या4,1974218

इस पोस्ट में आपको उड़ीसा की राजधानी और उड़ीसा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर फिर भी आपका कोई डाउट है तो कमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top